झक्कास लुक में छाए 'एनिमल' रणबीर कपूर
मुंबई। बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर का हैंडसम लुक फैंस के बीच छाया रहता है। ‘एनिमल’ में रफ टफ लुक हो या ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ का सॉफ्ट लुक। इस बीच रणबीर का 'नया झक्कास लुक' फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने ‘एनिमल’ स्टार के नए हेयरकट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को एक्टर की कमाल की झलक दिखाई है। हकीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सुपरस्टार के साथ तीन तस्वीरें साझा की। पहली तस्वीर में रणबीर की एक छोटी सी झलक भर है, जिसमें उनके छोटे-छोटे सिल्की बाल चमक रहे हैं। दूसरी तस्वीर में अभिनेता का क्लोजअप और तीसरी तस्वीर में सुपरस्टार हकीम के साथ मिरर सेल्फी है।

तीनों तस्वीरों में अभिनेता ने सनग्लास लगाया है। हकीम ने कैप्शन में लिखा 'हॉटनेस अलर्ट! रणबीर कपूर…' हकीम द्वारा तस्वीरें पोस्ट किए जाने के बाद से फैंस स्टार के नए लुक पर जमकर तारीफ करते नजर आए। देखते ही देखते कमेंट सेक्शन भर गया। एक फैन ने लिखा ‘धूम 4’। एक अन्य ने लिखा ‘धूम 4’। वहीं, दूसरे ने लिखा ‘क्या यह धूम के लिए है’।

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें छाई हुई हैं कि रणबीर ‘धूम’ फ्रैंचाइजी के मोस्ट अवेटेड अगले पार्ट ‘धूम 4’ में धांसू लुक में नजर आएंगे। वहीं, खबर यह भी है कि अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जय और अली के रूप में वापसी नहीं कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts