पता न बताने पर भाइयों पर हमला

विशेष समुदाय के हमलावरों से भागकर बचाई जान, पुलिस तलाश में कर रही छापेमारी

मेरठ।  लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव पीपली खेड़ा में पता न बताने पर विशेष समुदाय के हमलावरों ने भाइयों पर हमला कर दिया। मारपीट कर जातिसूचक शब्द कहे। शोर मचाते हुए भाइयों ने भागकर अपने घर में घुसकर जान बचाई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि हमलावर पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के नाम से धमकी दे रहे थे।मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

 पीपलीखेड़ा  निवासी फुरकान पुत्र शाहनवाज सोमवार रात करीब 9:00 अपने गांव के ही रहने वाले जगदीश के घर पहुंचा। यहां उसने जगदीश से मांगेराम का पता पूछा। जगदीश ने मांगेराम के मकान के बारे में जानकारी न होने की बात कही। इस पर आरोपी गुस्सा गया।आरोपी फुरकान ने जगदीश के साथ अभद्रता करते हुए गालियां देने लगा। जाति सूचक शब्द कहे। शोर सुनकर जगदीश का छोटा भाई अनिल मौके पर पहुंच गया और आरोपी फुरकान का विरोध करने लगा। आरोप है कि तभी फुरकान ने फोन कर अपने भाइयों साजिद, राजा और कल्लू को बुला लिया।सभी ने मिलकर जगदीश और अनिल के साथ मारपीट कर दी। किसी तरह जगदीश और उसके भाई ने अपने मकान में घुसकर आरोपियों से अपनी जान बचाई। जगदीश अपने भाई अनिल के साथ सोमवार रात में थाने पहुंचा। आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांगी की। जगदीश ने बताया कि आरोपी बार-बार पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के नाम से धमकी दे रहे थे। आरोप है कि आरोपियों को पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का संरक्षण प्राप्त है। इसी के चलते आरोपी आए दिन दूसरे समुदाय के लोगों के साथ अभद्रता व मारपीट करते रहते हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts