पुलिस की छापेमारी में तेल के गोदाम में मिला ज्वलशील पदार्थ
शिकायत के बाद एसपी सिटी के आदेश की गयी छापेमारी
मेरठ। पिछले काफी दिनों से शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर मिलावटी तेल की शिकायतों के खिलाफ हो रहे हंगामे के बाद बुधवार को आपूर्ति विभाग और पुलिस प्रशासन नींद से जागा। एसपी सिटी द्वारा मारे गए छापे में मिलावटी तेल की पोल खुल गई। तभी इसकी सूचना देकर पुलिस ने जिला आपूर्ति कार्यालय की टीम को भी बुला लिया।
थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अंतर्गत लिसाड़ी रोड स्थित अंजुम पैलेस के पास तेल का एक गोदाम है। यहां भारी मात्रा में तेल का स्टॉक किया गया था। बताया जाता है यह काम अवैध तरीके से किया जा रहा था। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बुधवार को यहां छापेमारी कर दी। पुलिस के पहुंचते ही यहां हड़कंप मच गया। छापेमारी में पुलिस को यहां भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ के साथ-साथ कई ड्रमों में भरा पेट्रोल भी बरामद हुआ। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ज्वलनशील पदार्थ और पेट्रोल को मिलकर कुछ पेट्रोल पंपों पर इसको सप्लाई भी किया जाता था। अवैध तेल के भंडारण की सूचना मिलते ही गोदाम पर पहुंची पुलिस ने वहां रखे ड्रम और केनो को जब्त कर लिया। पुलिस ने फौरन डीएसओ को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएसओ दफ्तर की टीम भी यहां पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताते चलें कि पिछले कई दिनों से मेरठ के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर मिलावटी और कम पेट्रोल देने की शिकायतें ग्राहकों द्वारा जिलापूर्ति एवं बाट तथा मापतोल विभाग कार्यालय पर की जा रही थी। कुछ दिनों पूर्व दिल्ली रोड एवं हापुड़ रोड के पेट्रोल पंपों पर इसे लेकर हंगामा भी हुआ था।
No comments:
Post a Comment