मेट्रो ट्रैक से कॉपर वायर चोरी
रात के समय चोरी ने दिया घटना को अंजाम
मेरठ। मेरठ में शुरू होने वाले मैट्रो ट्रैक पर लगे कॉ़पर के तार पर चोरो ने नजर लग गयी है। बीती परतापुर से रिठानी तक रेलवे ट्रैक पर बिछाई जा रहे कॉपर की वॉयर को अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया। चोरी का पता गुरूवार की सुबह चला। जब मैट्रो ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों को पता चला। परतापुर थाने मेें इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी के पास से परतापुर तक मेट्रो ट्रेन रेल को चलाने वाला तांबे का केबल बिछाया गया था। जिसे बुधवार देर रात ज्ञात चोरों ने काटकर चुरा लिया। वायर चोरी की जानकारी मिलते ही मेट्रो ट्रेन निर्माण में लगी आयरन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सब कॉन्टैक्टर सुब्रमण्यम बेदी मौके पर पहुंचे। देखकर हैरान हो गए।अज्ञात चोरों ने कॉरिडोर में बिछाया तार ही साफ कर दिया। ऊपर चढ़कर लाखों का वायर चुरा लिया। कितने का माल चोरी हुआ है कहना मुश्किल है लेकिन कीमत लाखों में आंकी जा रही है। वहीं चोरी की जानकारी थाना पुलिस को भी दी गई है। थाने से कुछ ही दूरी पर मेट्रो के ट्रैक से ये कॉपर वायर चोरी हुआ है। काॅपर वायर चोरी होने से प्रोजेक्ट पर असर पड़ना दिखाई दे रहा है।
परतापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि कॉपर वायर चोरी होने की मिली है। सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।
No comments:
Post a Comment