खादी और हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के नंदलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन के फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन विभाग में चल रहे दो दिवसीय खादी उत्सव के दूसरे दिन खादी व हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।
प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज, डॉ.अंजली खरे, डॉ. अर्चिता कंसल तिवारी, फाइन आर्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ.पिंटू मिश्रा, विभागाध्यक्षा डॉ. नेहा सिंह ने किया।
जामदानी बुनकरों एवं रामपुर के कारीगरों ने अपनी पारंपरिक बुनाई तकनीकों के साथ विद्यार्थियों ने भी अपनी खूबसूरत हथकरघा कृतियों का प्रदर्शन किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने कहा कि खादी उत्सव से विद्यार्थियों को हुनर दिखाने का मौका मिला है, साथ ही खादी उद्योग को प्रोत्साहित करने हेतु बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्त्रों की सुगंध ही अलग होती है और खादी के वस्त्र भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करते है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविश्य की शुभकामनाएं दी।
फैशन और टेक्सटाइल डिज़ाइन विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को बुनकरों से सीधे जुड़ने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि जामदानी बुनकरों एवं रामपुर के कारीगरों ने अपनी पारंपरिक बुनाई तकनीक से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया है। प्रदर्शनी में खादी के विभिन्न परिधानों का प्रदर्शन किया गया। अंत में उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ. भावना ग्रोवर, श्रद्धा यादव, डॉ. अपर्णा, अनिशा आनन्द, डॉ. रशिका, शैलजा शिंदे, अभिलाष गर्ग, देवसुनि, सौम्या शर्मा, मोनिका वर्मा, शबनम शब्बीर सहित आयोजन समिति के समस्त सदस्य व शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment