शिक्षा, राजनीतिक चेतना से होगी समाज की तरक्की- सेनी
राष्ट्रीय सैनी जागरूकता संघ के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
मेरठ। मेरठ के पल्लवपुरम स्थित चौहान मार्केट में रविवार को राष्ट्रीय सैनी जागरूकता संघ के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में राष्ट्रीय सैनी जागरूकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सैनी ने कहा. समाज में शैक्षिक और राजनीतिक चेतना के बगैर उत्थान होना संभव नहीं है।
भरत सिंह सैनी ने बताया. दिसंबर माह से उत्तर प्रदेश के हर जिले में जिलों में सैनी मौर्य शाक्य कुशवाहा समाज के हाईस्कूल इंटर और ग्रेजुएट कर रहे छात्रों को के लिए सिविल सर्विसेज और यूपीपीसीएस समेत अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। 6 महीने के अंदर मेरठ मुख्यालय पर एक विशाल सैनी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समेत समाज के अन्य बड़े नेताओं को बुलाकर सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन में राष्ट्रीय सैनी जागरूकता संघ के संरक्षक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सिंह सैनी की अनुमति से समाज के जिम्मेदार लोगों ने राष्ट्रीय सैनी जागरूकता संघ के जिला अध्यक्ष के पद पर व्यापारी नेता पूरन सिंह सैनी को जिम्मेदारी सौंपी। जिला महासचिव डॉ बलराम सैनी जिला कोषाध्यक्ष डॉ केपी सैनी जिला संगठन मंत्री इंद्रपाल सैनी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेंद्र सैनी डॉ अरविंद सैनी संजय सैनी सांसद उत्तम सैनी सभासद नरेश सैनी सभासद और जिला उपाध्यक्ष दीपक सैनीए अरविंद सैनीए जिला सचिव सत्येंद्र सैनी, रविंद्र सैनी और जिला कार्यकारिणी में सक्रिय सदस्य के रूप में गोपाल सैनी, राजेंद्र सैनी, सुशील सैनीए संदीप सैनी को नामित किया गया।राष्ट्रीय सैनी जागरूकता संघ के शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर अजय सैनी और चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर विपिन सैनी कों जिम्मेदारी दी गई। सुमित सैनी एडवोकेट को संगठन में महानगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। महानगर में उपाध्यक्ष पद पर धीर सिंह सैनी को नामित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मास्टर ओमपाल सैनी ने किया। इस अवसर पर कृष्ण सैनी दीपक सैनी जय सिंह सैनी अजय सैनी सुभाष चंद्र सैनी इंद्रपाल सोनी विजयपाल सैनी सोनू सैनी हिमेंद्र सैनी एडवोकेट दिनेश कुमार सैनी पुष्पेंद्र सैनीए नवीन सैनी किरण पाल सैनी जिलाध्यक्ष बागपत ओमपाल सैनी राजू सैनी फलावदा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment