डिफेंस क्रिकेट क्लब ने मलियाना स्टार को 54 रन से हराया
मेरठ। रविवार को आर एस ए मैदान कुंडा परतापुर में फ्रेंडली 25 ओवर में डिफेंस क्रिकेट क्लब ने मलियाना स्टार को 54 रन से हराया ।
डिफेंस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जिसमे मदन ने 24 रन व निहाल ने 22 रन बनाए। वही बोलिंग में मलियाना स्टार की तरफ से नीतू ने 2 विकेट व अंशुल ने 2 विकेट लिए । वही बल्लेबाजी करने उतरी मलियाना की टीम 20.4 ओवर में 110 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जिसमे नितिन ने 18 रन बनाए। वही बोलिंग में डिफेंस क्लब की तरफ से अमित चंद्र ने 3 विकेट व प्रभाष राजू ने 2 विकेट लिए। आर एस ए के आयोजक दीपक सिद्धू ने बताया कि मैन ऑफ द मैच मुख्य अतिथि पार्षद प्रशांत कसाना जी ने अमित चंद्र को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदीप कसाना, संजू कसाना, विकास कसाना,गोलू,राहुल , शौर्य कसाना आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment