संजय वन में वन विभाग ने चलाया सफाई अभियान 

मेरठ। वन्य प्राणी सप्ताह  के क्रम में  रविवार को  वन प्रभाग  द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी राजेश कुमार  के निर्देशन में वन विभाग व एनवायरनमेंट क्लब के सदस्यों  द्वारा मेरठ रेंज स्थित संजय वन में वन्य प्राणी सुरक्षा अभियान चलाया गया।  एनवायरनमेंट क्लब के सदस्य,  मेरठ रेंज के समस्त स्टॉफ द्वारा वन्य प्राणीयो की सुरक्षा व  स्वच्छता की शपथ ली गयी । जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए लोगों को जागरूक किया  । इस अवसर पर संजय वन में सफाई अभियान चलाया गया ।  आस- पड़ोस , व मन तन व वातावरणीय स्वच्छता व वन्य प्राणीयो की सुरक्षा पर जोर दिया गया । इस अवसर पर  संजय वन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पौधा माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts