मुंबई के चेंबूर में मकान में आग लगने से परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत
मुंबई,एजेंसी। रविवार की तड़के मुंबई के चेंबूर इलाके के एक मकान में आग लगने से परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई. मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। मुंबई के ही शिवडी इलाके में केमिकल फैक्ट्री में भी आग की घटना सामने आई है।
मुंबई के चेंबूर इलाके में तड़के सुबह एक मकान में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। घटना में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। इलेक्ट्रिक वायरिंग में आग लगने से आग तेजी से फैल गई, जिससे परिवार के लोगों को निकलने का भी मौका नहीं मिल सका। जिस मकान में आग लगी उसके नीचे दुकान है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
घटना में परिवार के सात सदस्य आग से बुरी तरह झुलस गए. उन्हें आनन-फानन में रजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। खबर पर अपडेट ली जा रही है।


No comments:
Post a Comment