धरी रह गयी चालाकी
पीवीआर पर तैनात पुलिस कर्मी ने दे दी 112 पर झगड़े की सूचना
एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए 4 पुलिसकर्मी किया निलबिंत
मेरठ। मेरठ में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीआरवी पर तैनात पुलिस वालों ने निजी पार्टी में जाने के लिए फर्जी झगड़े की सूचना दे दी। झगड़ा तो हुआ नहीं था बहरहाल पुलिसकर्मियों ने सरकारी गाड़ी से जाकर अपनी पार्टी में खूब जश्न मनाया। यूपी 112 की टीम ने एसएसपी मेरठ से फीडबैक मांगा तो जांच में चारों पकड़े गए। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा बुधवार को दिन में चौराहे पर सड़क पर बैठने वाले ट्रैफिक सिपाही को भी एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।
मवाना थाना क्षेत्र में यूपी 112 पर मुख्य आरक्षी यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार,जितेन्द्र कुमार और राजन तैनात थे। चारों को छोटा मवाना क्षेत्र में एक निजी कार्यक्रम में जाना था। चारों सरकारी गाड़ी से जाना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने एक बड़ा रास्ता निकाला। उन्होंने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लेकर उससे फोन किया कि इस क्षेत्र में एक झगड़े की सूचना है पुलिस को भेज दीजिए। लखनऊ 112 कंट्रोल रूम में फोन जाने के बाद मेरठ पुलिस को संबंधित पीआरवी को फोन किया गया और उनसे कहा गया की मौके पर जाकर बताइए कि क्या हुआ है। कंट्रोल रूम से फोन आने के बाद इन पुलिस वालों की गाड़ी को भेजा गया। इन्होंने रिपोर्ट भेज दी कि यहां पर कोई घटना नहीं हुई है। लखनऊ 112 के हेड ऑफिस से जब उनको पता लगा कोई घटना नहीं हुई है तो उन्होंने जिस मोबाइल से फोन आया था उस पर बात की। पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमसे पुलिस वालों ने मोबाइल लेकर कॉल किया था। यहां कोई झगड़ा नहीं हुआ है। इसके बाद इसके बाद पूरे मामले में 112 ऑफिस से एसएसपी विपिन ताडा से रिपोर्ट मांगी गई। एसएसपी ने जांच कराई तो पूरा सच सामने आ गया। एसएसपी विपिन ताडा ने बुरों पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है।
दिन में चौराहे पर बैठने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मी को भी किया सस्पेंड
इन चारों के अलावा एसएसपी विपिन ताडा ने बुधवार दोपहर को मेरठ के मेघदूत चौराहे पर सड़क पर बैठने वाले ट्रैफिक सिपाही दीपक कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है। दीपक कुमार के सड़क पर बैठने के कारण आधा घंटे तक काफी ड्रामा हुआ था।
No comments:
Post a Comment