मेरठ कॉलेज ने लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के साथ किए एम.ओ.य. पर हस्ताक्षर

विज्ञान के छात्रों को लेबोटेरी की मिलेगी जानकारी 

 मेरठ। बुधवार को मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह ने विज्ञान वर्ग के छात्र - छात्राओं को नई शिक्षा नीति के आधार पर कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कराने हेतु डॉ लाल पैथलैब्स संस्था से वित्त पोषित लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के प्रबंधक - संचालन अरविंद झा के साथ एम ओ यू  पर हस्ताक्षर किए। 

एम.ओ.यू. के तहत मेरठ कॉलेज द्वारा विज्ञान वर्ग के छात्र - छात्राओं का नामांकन लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के माधव चौक, ईव्स चौराहा के समीप स्थित लाल पैथलैब्स अकादमी फॉर लेबोरेटरी मेडिसिन में कराया जाएगा जहाँ उन्हें कौशल विकास के तहत फ्लेबोटोमिस्ट तकनीशियन प्रशिक्षण के साथ सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह ने वनस्पति विज्ञान विभाग के सह - प्राध्यापक नरेंद्र प्रताप सिंह की लोक भारती एजुकेशन संस्था के साथ छात्र और महाविद्यालय हित में अनुबंध कराने के लिए सराहना करते हुए इसे महत्त्वपूर्ण कदम बताया। लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी के प्रबंधक - संचालन अरविंद झा ने महाविद्यालय को विज्ञान वर्ग के छात्र - छात्राओं के लिए संस्था द्वारा कौशल विकास व हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने साथ ही यह बताया कि कोरोना महामारी के दौरान फ्लेबोटोमिस्ट तकनीशियन की कमी देखी गयी थी जिस कारण डॉ लाल पैथलैब्स संस्था ने फ्लेबोटोमिस्ट तकनीशियन का प्रशिक्षण कराने हेतु निर्णय लिया जिससे कि युवा कुशल और आत्मनिर्भर बन सकें और भविष्य में यदि कोई ऐसी महामारी आती है तो भारत को कुशल फ्लेबोटोमिस्ट तकनीशियन की कमी नहीं रहे और सभी प्रशिक्षित फ्लेबोटोमिस्ट तकनीशियन बखूबी अपनी अतुल्य सेवाएं दे सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय से वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्षा प्रोफेसर सुमन वर्मा, भूगोल विभागाध्यक्षा प्रोफेसर अनीता मलिक, प्रोफेसर आरसी आर्य और लोक भारती एजुकेशन सोसाइटी से केंद्र प्रबंधक एवं परियोजना समन्वयक प्रिंस अग्रवाल उपस्थित रहे। मेरठ कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने उक्त जानकारी दी। प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह ने इसे मेरठ कॉलेज के छात्रों के कौशल विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts