क्या मारा गया नसरल्लाह?

 लेबनान में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजराइल का बड़ा हमला

न्यूयार्क से लौट रहे पीएम नेतन्याहू

 तेलअवीव ,एजेंसी। इजराइल ने लेबनान में एक और बड़े हमले को अंजाम दिया है। शुक्रवार को उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद को पता चला कि 6 बजे नसरल्लाह हेडक्वार्टर पहुंचेगा। इस सूचना के 5 मिनट बाद इजराइल ने हिजबुल्ला के हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जब ये हमला हुआ, उस समय नसरल्लाह वहां मौजूद था। इस हमले में दो लोग मारे गये है। जबकि 76 लोग घायल है। लेकिन आशंका यह जताई जा रही जिस हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हमला किया गया। हिजबुल्ला के कई कंमाडर के मारे जाने की आशंका है। लेकिन अभी इसकी कोई भी पुष्टि नहीं कर रहा है। 

हमले में उसके भाई समेत हिजबुल्लाह के कई कमांडर मारे जाने का दावा किया गया है। नसरल्लाह को कोई जानकारी अभी तक नहीं आई है। कुछ देर में हिजबुल्लाह बयान जारी करेगा। इस हमले के समय इजराइली पीएम नेतन्याहू न्यूयॉर्क में मौजूद थे। वो वापस लौट रहे हैं।तेल अवीव में तत्काल प्रभाव से सेल्टर खोलने का ऐलान कर दिया गया है।

द टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इस हमले से पहले इजराइल ने अमेरिका को जानकारी दी थी। हमले के कुछ मिनट पहले ही बताया गया था। इसके बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने न्यूयॉर्क से ही हमले को मंजूरी दी। आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ हलेवी ने इस हमले को अंजाम देने के लिए सेना की सराहना की है।

रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने अंडरग्राउंड कमांड रूम से हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हुए इस हमले को देखा। ये जानकारी उनके ऑफिस की ओर से दी गई है। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है। इसमें आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी, आईएएफ प्रमुख मेजर जनरल टोमर बार और अन्य अधिकारियों को देखा जा सकता है।

इजराइली खुफिया का दावा है कि उसे नसरल्लाह के हेडक्वार्टर में पहुंचने की सूचना मिली थी। इसके बाद आईडीएफ ने बेरुत में हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया। इस हमले को संयुक्त राष्ट्र में इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण के तुरंत बाद अंजाम दिया गया। इसमें हिजबुल्लाह को कितना नुकसान पहुंचा है अभी तक हिजबुल्लाह की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।इससे पहले हुए हमलों में हिजबुल्लाह के कई कमांडर मारे जा चुके हैं। हिजबुल्लाह बेशक पलटवार कर रहा है लेकिन हालिया मंजर ये बताने के लिए काफी है कि हिजबुल्लाह भी दहशत में है। बताया जा रहा है कि इजराइल के हमलों के बीच हिजबुल्लाह अपने लीडर हसन नसरल्लाह को री-लोकेट करने पर विचार कर रहा है। वो ईरान की मदद से उसको शिफ्ट करना चाहता है। कहा जा रहा है कि नसरल्लाह को तुर्किये या किसी अन्य मिडल ईस्ट की कंट्री भेज सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts