सीईओ जाकिर हुसैन ने निरीक्षण के दौरान पार्कों की बदहाली देख जताई नाराजगी, सफाई के दिए निर्देश
मेरठ। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत छावनी परिषद द्वारा कैंट क्षेत्र के पार्क स्थलों में फैली गंदगी की सफाई का कार्य मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन के निर्देश दिए।
बीते दिनों निरीक्षण के दौरान पार्कों में गंदगी देख नाराजगी जताई थी । गांधी बाग सुपरवाइजर राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में चर्च रोड शहीद स्मारक अशोका मोटर टरगुलर में बने पार्क स्थलों को विशेष रूप से सफाई का कार्य किया जा रहा है । जिसमें गांधी बाग के माली व दर्जन भर लेवर को लगाया गया है यह कार्य पिछले एक हफ्ते से निरंतर किया जा रहा है। सुपरवाइजर ने बताया बहुत जल्द इन पार्कों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजातियां के वृक्ष व पौधे रोपित किए जायेंगे। वहीं उन्होंने बताया इन पार्कों में गंदगी फैलने का कारण देर रात रेहड़ी ठेले वाले पार्क स्थलों पर मांस मदिरा का सेवन कराते हैं वहीं कुछ लोगों ने बाउंड्री वॉल हटाकर चिकन की दुकाने खोल डाली और पार्क को पार्किंग में बदल दिया तथा ये सब धार्मिक स्थल पर खोले गए हैं।अक्सर शराब की बोतल कैन व झुटे प्लाटीक के बर्तन पड़े रहते हैं। बता दें कैंट बोर्ड के पुर्व सीईओ डीएन यादव द्वारा कैंट क्षेत्र में देर रात पार्क स्थलों पर शराबीयो के विरुद्ध सेना की मदद से एक अभियान चलाया गया था। पार्कों की सौंदर्यता बरकरार रखने को एक बार फिर एक ऐसे ही अभियान की जरूरत है ।
No comments:
Post a Comment