अब मेरठ के प्रभारी मंत्री बने केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायाण चौधरी 

 पूर्व प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह देखेंगे अब लखीमपुर और श्रावस्ती 

मेरठ। गुरुवार दिन भर हुई रिमझिम के बीच बढ़ी ठंडक के बाद शाम को अचानक एक खबर से राजनीतिक हल्के में  गर्मी पैदा हो गई। राज्य मंत्री मंडल की बैठक के बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों के प्रभारी मंत्री बदल दिए गए।

 मेरठ में अब तक पशुधन, दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन और  नागरिक सुरक्षा के केबिनेट मंत्री रहे धर्मपाल सिंह की जगह गन्ना विकास और चीनी उद्योग विभाग के केबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को मेरठ का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। लक्ष्मी नारायण चौधरी के पास बागपत जिले की भी जिम्मेदारी रहेगी। उधर दूसरी ओर धर्मपाल सिंह को लखीमपुर खीरी और श्रावस्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजनीतिक गलियारो से जुड़े सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनावों के दौरान उत्तर प्रदेश में भाजपा के खराब प्रदर्शन तथा आगामी उपचुनाव को देखते हुए यह परिवर्तन किया गया है। उधर  भाजपा से जुड़े सूत्रों के अनुसार  वेस्ट यूपी गन्ना बेल्ट के चलते गन्ना विकास और चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts