पारिवारिक कलह के चलते म्यूजिक टीचर ने ट्रेन के सामने कूद कर दी जान
दस साल से स्कूल में दे रहे थे छात्रों को म्यूजिक शिक्षा ,कारण सामने नहीं आया अभी तक
मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के जिटौली स्थित रेलवे लाइन पर एक स्कूल म्यूजिक टीचर ने ट्रेन के आगे आकर मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या का कारण अभी तक समझ में नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वही टीचर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
एम 745 गंगानगर निवासी संजय सेक्सेना जाग्रति विहार स्थित के एल इंटरनेशनल स्कूल में म्यूजिक टीचर थे। वह पिछले दस सातों से म्यूजिक की शिक्षा दे रहे थे। बताया जा रहा है वह पिछले कई दिनों से परेशान चल रहे थे। बुधवार की शाम को वह जिटौली स्थित रेलवे ब्रिज के पास पहुंचे। इसीदौरान वहां से एक ट्रेन गुजरी जिसके सामने कूदकर उन्होंने अपनी जान दे दी। लोगों ने आवाज भी दी । लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने जेब से मिले कागजों से उनकी शिनाख्त की। घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी तो वहां कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन रोते बिलखते हुए वहां पर पहुंचे। जांच पड़ताल में आत्महत्या का कारण समझ में नहीं आ रहा है।
आत्महत्या समस्या का कह नहीं
किसी भी समस्या का सामाधान आत्महत्या नहीं है। जीतता वही है जो आखिरी तक लड़ता रहता है। अगर आपको भी आत्महत्या जैसा बुरा ख्याल आता है या डिप्रेशन फील करते है तो हेल्पलाइन नम्बर 044-24640050 कॅाल कर सलाह ले सकते है या किसी मनो चिकित्सक से परार्मश ले सकता है।
No comments:
Post a Comment