स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन

 मेरठ। मंगलवार को गांव  अमहेडा  आदिपुर ,विकासखंड रजपुरा में स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन पंचायत घर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद अरुण  गोविल रहे। उनके द्वारा विभिन्न विभागों की लगाई की स्टाल का अवलोकन किया गया। साथी वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया ।

 उपरांत उनके द्वारा  बालिका पंचायत सदस्यों के द्वारा सवांद किया गया और उन्हें प्रणाम पत्र वितरण किए गए, पंचायत में सफाई कर्मचारी को सफाई किट वितरण की गई स्वास्थ्य विभाग के कैंप का अवलोकन किया गया। गोष्ठी में विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार से बताई गई। पंचायत सहायक सुश्री नीतू द्वारा स्वच्छता संवाद अंतर्गत ग्राम वासियों के स्वच्छता के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी ग्राम वासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि अरुण गोविल गोविंद द्वारा स्वच्छता के महत्व के संबंध में सभी को जानकारी दी गई और कहा गया कि व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से तो साफ रहना है साथ-साथ समाज को भी साफ रखना है। गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, जिला विकास अधिकारी अंबरीश शर्मा, डीसी एनआरएलएम, अनय कुमार मिश्रा, पीडी डीआरडीए सुनील सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत त्रिभुवन कौशिक ग्राम सचिव अभिषेक भारती व ग्राम प्रधान  रिचा सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts