सुभारती, पैरामेडिकल विभाग मे कैरियर काउंसलिंग पर विशेषज्ञ व्याख्यान का हुआ आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल साइंसेज विभाग ने विश्वविद्यालय कैरियर काउंसलिंग सेल के सहयोग से विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया।
इस आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ0 बिनीत कुमार सिंह, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पैरामेडिकल में विभिन्न अवसर के बारे में अवगत कराया एवं उनको स्व प्रेरणा, समर्पण, संयम के साथ काम करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ0 आर0 के0 घई, डीन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स, अध्यक्ष विश्वविद्यालय कैरियर काउंसलिंग सेल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के उचित मार्गदर्शन हेतु कैरियर काउंसलिंग सेल प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।
महानिदेशक डॉ. डी. सी. सक्सेना, विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पंकज किशोर मिश्रा ने भी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में पैरामेडिकल में संचालित सभी कोर्स के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।म्मिलित छात्र-छात्राओं ने अनेकों प्रश्नों के माध्यम से अपने कैरियर को उज्जवल बनाने के लिए समाधान प्राप्त किये।
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ.मीनाक्षी मिश्रा ने किया तथा डॉ. रवीन्द्र कुमार मानिक ने इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु विशेष योगदान दिया।इस अवसर पर डॉ. उमेश कुमार, डॉ. अंशु कुमार सिंह, आकाश कुमार, हिबा खान, राहुल, पुष्पेंद्र कुमार राजपूत, अंकित कुमार, स्मृति, जेबा नाज, नवदीप सिंह, विशांत पाल, संयम ठाकुर एवं शिवानी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment