दहेज़ का मुकदमा वापस ने लेने पर पति ने दिया तीन तलाक
सरधना (मेरठ) दहेज एक्ट का मुकदमा वापस न लेने पर आरोपी पति ने तीन तलाक देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित विवाहिता ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया, तथा तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
गांव कुलंजन निवासी यामीन ने अपनी पुत्री शीबा की शादी 3 वर्ष पूर्व जनपद शामली के कस्बा कांधला निवासी की युवक से की थी। बताया गया की शादी के बाद से ही उसका पति व ससुराल के अन्य लोग कम दहेज लाने का ताना देकर उसको प्रताड़ित करते थे तथा विरोध पर उसके साथ मारपीट की जाती थी जिससे तंग होकर वह अपने मायके आ गई और पति के खिलाफ सरधना थाना में दहेज एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करा दिया था जो अदालत में विचाराधीन है। पीड़िता ने बताया बीते कई दिन पूर्व उसकी माता के फोन पर उसके पति का फोन आया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जिसका विरोध करने पर उसके पति ने फोन पर ही उस उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने सोमवार को थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की जाँच कर पीड़िता को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment