एमएससी के प्रथम समेस्टर छात्रों के ओरिएंटशन कार्यक्रम का आयोजन 

मेरठ।  भौतिकी  विभाग, मेरठ कॉलेज  द्वारा एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। विभाग अध्यक्ष  द्वारा छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद किया  और उन्हें विभाग के बारे में अवगत कराया। 

प्रोफेसर पवन कुमार ने ओरिएंटेशन की जानकारी दी तथा विषय पाठ्यक्रम , परीक्षा एवं उसके मूल्यांकन के बारे में जानकारी दी तथा महाविद्यालय में संचालित विभिन्न समितियों के बारे में बताया । छात्र कैसे उसमें संबंधित हो सकते हैं इसके भी जानकारी दी। प्रोफेसर ललित कुमार ने एमएससी के बाद उच्च शिक्षा में कैसे करियर  बनाया जाए इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर प्रोफेसर रूबी यादव प्रोफेसर अजय चौहान प्रोफेसर सतीश प्रकाश डॉक्टर गौरव बिष्ट डॉक्टर विक्रांत आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts