तीन दिन पहले गायब युवक की लाश मिलने से हड़कंप
मुंडाली गांव के बाहर नहर में मिला शव,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
मेरठ,। गांव मुंडाली से 3 दिन पहले गायब हुए एक व्यक्ति का शव गांव के ही बाहर नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां गांव वालों की भीड़ लग गई। आनन फानन में पुलिस वहां पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उधर घर वालों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। पूरा मामला गढ़ रोड स्थित थाना मुंडाली क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल नाम का एक युवक यहां 3 दिन से गायब था, जिसकी तलाश जारी थी। सोमवार सुबह कुछ ग्रामीण जब नहर के पास से गुजर गए से तो उन्हें नहर में एक व्यक्ति की लाश दिखी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकलवाया। पुलिस में लाश की पहचान करवाई। लाश 3 दिन पहले गायब हुए विशाल की निकली। पुलिस में विशाल के घर वालों को सूचना दी। विशाल के घर वाले फौरन मौके पर पहुंचे। विशाल के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। उधर पुलिस इस मामले की जांच सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से कर रही है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर पुलिस का कहना है कि आस-पास के इलाके में यह भी चेक किया जा रहा है कि कहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, ताकि इन कैमरों की मदद से घटना का पता लगाया जा सके।
No comments:
Post a Comment