फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम छोड़ कोहली से मिलने कानपुर पहुंचा मेरठ का शाश्वत

  मेरठ।  भारत में क्रिकेट धर्म समान है। यहां अक्सर क्रिकेट खिलाड़ी पूजे तक जाते हैं। क्रिकेट को लेकर यहां दीवानगी का आलम होता है। यहां तक कि लोग हदें पार कर जाते हैं। ऐसा ही एक और नजारा सोमवार को कानपुर में देखने को मिला। यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के चौथे दिन मेरठ का एक छात्र अपनी परीक्षा छोड़ विराट कोहली से मिलने की ख्वाइश लिए स्टेडियम जा पहुंचा। मेरठ के इस छात्र का नाम शाश्वत है। बताया जाता है कि सोमवार को शाश्वत का फिजिकल एजुकेशन का पेपर था। इसके बावजूद उसने परीक्षा को दरकिनार कर कोहली से मिलने को प्राथमिकता दी और मैच देखने तथा कोहली से मिलने के लिए कानपुर जा पहुंचा। वहां मौजूद मीडिया को जब पता चला कि शाश्वत पेपर छोड़ कोहली से मिलने मेरठ से कानपुर आया है तो मीडिया के कैमरों का फोकस भी शाश्वत की तरफ हो गया। शाश्वत ने कहा कि कोहली उसके लिए भगवान के समान है और यदि वह एक बार भी कोहली का दीदार कर ले तो उसका जीवन धन्य हो जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts