आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत वोकल फाॅर लोकल 2047" विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाए गए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत "आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत वोकल फाॅर लोकल 2047" विषय के ऊपर प्रतिष्ठित संस्था "संस्कार भारती" के तत्वाधान में "कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय" के चित्रकला विभाग की तरफ से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य देश को आर्थिक रूप से सबल और सशक्त बनाना है, जिसमें हम सभी देशवासियों की भागीदारी देश की उन्नति के लिए अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर किरण प्रदीप जी ने कहा कि यह योजना भारत को विश्व अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाने और इसे अधिक कुशल प्रतिस्पर्धी और लचीला बनाने की योजनाओं के लिए एक व्यापक अवधारणा है। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रोफेसर ज्योत्सना तथा प्रोफेसर शुभा मालवीय, सुश्री उमा जोशी ने सह संयोजिका की भूमिका निभाई। तथा कु वंदना, कु सोनम, कु सोनल आदि छात्राओ ने इस कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम में चित्रकला विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर किरण प्रदीप तथा डाॅ दिशा दिनेश (स्माइल नेशनल पीजी कॉलेज) निर्णायक मंडल की भूमिका में रही। प्रतियोगिता में कु सोनम उपाध्याय को प्रथम स्थान तथा कुमारी मंतशा तथा कुमारी आराध्या शर्मा द्वितीय स्थान कुमारी राधिका व कुमारी मेघा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कु खुशी, कु निधि, कु सुरभि गौतम, कु रितु, कु काजल, कु रश्मि, कु अनु ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment