पत्नी ने दूसरी शादी का किया विरोध में दूध में पत्नी को दिया जहर 

 पति परिवार सहित हुआ फरार ,तलाश में जुटी पुलिस 

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट के किदवई नगर में एक महिला को पति ने इस कारण दूध में जहर दे दिया। वह पति की दूसरी शादी का विरोध कर रही थी। घटना को अजांम देकर आरोपी पति परिवार समेत फरार हो गया। वही महिला को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। 

मुजफ्फरनगर की रहने वाली निषाद की शादी 15 साल पहले किदवई नगर के रहने वाले आसिफ के साथ हुई थी। विवाहिता निषाद की मां नईमा ने बताया कि निषाद का पति आसिफ शादी के कुछ समय बाद से ही उसका उत्पीड़न करने लगा था।विवाहिता की मां ने बताया कि आसिफ ने 3 महीने पहले एक अन्य महिला से दूसरी शादी कर ली। जानकारी मिलने पर निषाद पति आसिफ का विरोध करने लगी। कुछ दिन पहले मामले में एक पंचायत भी बैठाई गई थी।विवाहित निषाद की मां नईमा का आरोप है कि बुधवार देर रात निषाद का पति से दूसरी पत्नी को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते आसिफ ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पत्नी निषाद को दूध में जहरीला पदार्थ दे दिया। इस दौरान परिवार के लोग मौके से फरार हो गए।पीड़ित का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पीड़ित परिवार ने आरोपी पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts