केंद्र सरकार की पूंजीवादी नीतियों के कारण आत्महत्या करने को मजबूर है देश अन्नदाता किसान :- सोमेन्द्र ढाका
यह 1857 की क्रांति धारा है और हम यहां पर निजी अस्पतालो/स्कूलों की लूट नहीं चलने देंगे :- अंकुश चौधरी
मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्र से विपरीत भवन निर्माण कर धड़ल्ले से चल रहे है प्राइवेट अस्पताल कब होगी इनपर कार्यवाही
निजी अस्पतालों/स्कूलों की लूट के खिलाफ आप का अनशन शुरू
मेरठ। गुरूवार को आम आदमी पार्टी द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर केन्द्र सरकार की पूंजीवादी नीतियों व निजी अस्पताल/स्कूलों की खुली लूट के खिलाफ मेरठ कमिश्नरी पार्क पर तीन दिवसीय अनशन शुरू किया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सोमेंद्र ढाका व जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी अपने सभी साथियों के साथ चौधरी चरण सिंह पार्क के समीप लगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर बाबा विक्रमजीत सिंह ने पानी पिलाकर अनशन अनशन शुरू कराया। शहीदे आजम भगत सिंह के 117 वे जन्म दिवस पर उन्होंने देश में बढ़ते निजीकरण वह अस्पताल और निजी स्कूलों में हो रही खुली लूट के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आगाज कर दिया।
एडवोकेट सोमेंद्र ढाका ने कहा मेरठ में सरकारी अस्पताल हो या सरकारी स्कूल सभी है खस्ता हाल भगत सिंह का सपना गरीब मजदूर किसान बेरोजगार नौजवानों को साथ लेकर चलने का था लेकिन देश में चल रही सरकार सिर्फ पूंजीवाद को न सिर्फ बढ़ावा दे रही है बल्कि धड़ल्ले से चंद पूंजी पत्तियों का कर्ज भी माफ कर रही है उन्होंने कहा कि भगत सिंह का मानना था कि अगर शोषण करने वाला, जुल्म ढाहाने वाला पाप का भागी है तो शोषण सहने वाला भी उतना ही अपराधी है ढाका ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर कर देश के अन्य राज्यो में चल रही सरकारों को आईना दिखाने का काम किया है।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा 2016 से अस्पतालों की अनियमिताओं को लेकर लड़ाई लड़ रहा हू और 2020 से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पीआईएल दाखिल की आज फिर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के जन्म दिवस अनशन के माध्यम से शुरू ये सड़क पर शरू करदी। अंकुश चौधरी ने कहा मेरठ के निजी अस्पताल हो या निजी स्कूल लगातार मेरठ की जनता को लूटने का काम कर रहे हैं आज के दौर में निजी अस्पताल और स्कूल लूट का प्रमुख अड्डा बने है गांव का गरीब इंसान इलाज कराने जब आता है तो उसको महंगे बिल दिए जाते हैं उसको महंगी दवाइयां अस्पतालों के निजी स्टोर से जबरन खरीदवाई जाती हैं अस्पतालों में तमाम अनियमितताएं है एमडीए द्वारा जारी मापदंड के अनुसार किसी अस्पताल का भवन नहीं बना फायर विभाग के बिना एनओसी के धड़ल्ले से अस्पताल चल रहे हैं भगवान ना करें अगर कोई हादसा हो जाए तो उनका जिम्मेदार कौन होगा पूर्व में भी ऐसी घटनाएं देश में हुई है।
अंकुश चौधरी ने कहा 28 सितंबर को अस्पतालों/स्कूलों में हो रही घर अनियमिताओं को लेकर जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपा जाएगा। जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया कि 28 सितंबर को उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह अनशन सभा को संबोधित करने आएंगे और कल यानी आज प्रातः 10 बजे निजी अस्पतालो व निजी स्कूल संचालकों की सद्बुद्धि के लिए अनशन स्थल पर हवन किया जाएगा। सभा का संचालन प्रदेश महासचिव मनीष सिंह व हर्ष वशिष्ठ ने किया अन्य जनपदों से आए पश्चिमी प्रांत के नेता व जिला अध्यक्षों ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था शिक्षा व्यवस्था पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया । कमोबेश यही हालत हर जिले के सरकारी अस्पतालों में सरकारी स्कूलो में है चारों तरफ अवस्थाएं हैं लोग लूटने को मजबूर है। प्रांत अध्यक्ष ढाका और अंकुश चौधरी के साथ पार्टी कार्यकर्ता अमजद मालिक व चरनप्रीत भी अनशन पर है आज के अनशन में मुख्य रूप से पश्चिमी प्रांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीएम चौहान, उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सोलंकी, उपाध्यक्ष चेतन त्यागी, प्रांतीय सचिव सूर्य प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर अरविंद बालियान, जिला अध्यक्ष अलीगढ़ संजीव कौशिक, जिला अध्यक्ष बुलंदशहर शैलेंद्र लोधी, जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर राकेश अवाना, जिला अध्यक्ष बागपत ओमवीर सेन, मेरठ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, सलीम मंसूरी, फुरकान त्यागी, उमेश विश्वकर्मा, भारत लाल यादव, राहुल भाटीपुरा, इंतजार अली, भूप सिंह, गुरविंदर सिंह, चौधरी रामवीर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना गिरी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, मनोज शर्मा, कृष्णा शर्मा, भारत सिंह, नीलम शर्मा, एडवोकेट अनिल सुरानीय, आरजू कंडारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment