रोटरी क्लब सरधना महान द्वारा किया गया शिक्षकों को सम्मानित
मेरठ। रोटरी क्लब सरधना महान द्वारा प्रत्येक वर्ष डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सरधना में कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल,में मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों अल्का शर्मा (प्रधानाचार्या) रितु सिंह (अकादमिक समन्वयक) सिद्धार्थ बंसवाल (सीबीएसई प्रभारी) सुशमा पंवार (केजी विंग समन्वयक) शिवानी ध्यानी (प्राइमरी विंग समन्वयक और इंटरेक्ट प्रभारी) पूनम राणा (लाइब्रेरियन) को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया।
सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के निदेशक ठाकुर प्रतीश सिंह, प्रबंधक शाल्विक जैन, प्रधानाचार्य अल्का शर्मा, समारोह में उपस्थित रहें।इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह, सचिव डॉ पुष्पक जैन, क्लब ट्रेनर, पंकज जैन, नितिन जैन,अभिषेक जैन, संदीप शर्मा, आलोक जैन उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment