मेडिकल कालेज में नीट यूजी की प्रथम काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न 

काउंसलिंग में लगभग 1327 एडमिशन किये 
 मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज  में नीट यूजी की प्रथम काउंसलिंग के प्रवेश प्रक्रिया संपन्न गुरूवार को सम्पन्न हो गयी। इस दौरान 1329 एडमिशन किए गये। 
महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण लखनऊ के आदेश के अनुपालन में लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में 31 अगस्त  से  गुरूवार  तक नीट यूजी की प्रथम चक्र की काउंसलिंग प्रवेश किये गये। मेडिकल कॉलेज मेरठ में विभिन्न प्राइवेट मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज जैसे रामा मेडिकल कॉलेज, सुभारती मेडिकल कॉलेज, अजय सांगल मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, सरस्वती मेडिकल कॉलेज,एनसीआर मेडिकल कॉलेज एवं डेंटल के कालका डेंटल कॉलेज, कोठीवाल डेंटल कॉलेज, सुभारती डेंटल कॉलेज के प्रवेश किये गये। उक्त काउंसलिंग में लगभग 1329 एडमिशन किये गये।उपरोक्त काउंसलिंग में डॉ प्रीति सिन्हा, डॉ गणेश सिंह, डॉ प्रदीप यादव, डॉ राजकुमार गोयल,डॉ अमरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ नीरज मसंद, डॉ राहुल सिंह डॉ दिव्या शुक्ला एवं प्रशासनिक अधिकारी ओमपाल सिंह, राजकुमार शर्मा,अमित सिंह, आदि का विशेष सहयोग रहा। काउंसलिंग के सुचारू रूप से संपन्न होने पर प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने नीट यूजी काउंसलिंग के नोडल अधिकारी डॉ विभु साहनी को शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts