आशु भाषण प्रतियोगिता 'का आयोजन
मेरठ। शहीद मंगल पाण्डे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 'हिन्दी पखवाड़ा' के अन्तर्गत 'आशु भाषण प्रतियोगिता 'का आयोजन हिन्दी विभाग में प्रो. स्वर्णलता कदम के संयोजन में किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. डॉ. अंजू सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हिन्दी विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार कर रही है और विश्व पटल पर अपना महत्वपूर्ण स्थान बना रही है।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. दीपा गुप्ता और डॉ. नरेन्द्र कुमार रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनम (बी. ए. प्रथम वर्ष),द्वितीय स्थान पर कु. टिंकल (बी. ए. द्वितीय वर्ष ),तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से कु. शालू (बी. ए. प्रथम वर्ष) एवं कु. महक ( बी. ए. प्रथम वर्ष ) रहीं। कु. ज़ेबा (बी.ए.द्वितीय वर्ष) को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।प्रतियोगिता के अन्त में डॉ. नीता सक्सेना ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कु. निकिता, कु. आरजू, कु. यशिका सहित अनेक छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से अनेक प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment