जब तक कृष्ण सामने नहीं आए तब तक राधा रानी ने नहीं खोली अपनी आंखें - अक्रूर प्रभु
मेरठ। गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप में इस्कॉन मंदिर, शास्त्री नगर द्वारा राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन हुआ।भगवान के सुंदर श्रृंगार के साथ भगवान का फूल बंगला सजाया गया, तुलसी आरती के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।पंचामृत अभिषेक व महाआरती में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी , सभी भक्तों ने हरे कृष्ण महामंत्र पर नृत्य किया ।
भगवान को 108 भोग लगाए गए व राधा रानी की कथा अक्रूर प्रभु के द्वारा की गई व कई मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए । अक्रूर प्रभु ने कहा कि बरसाने वाली राधा रानी का असली प्राकट्य स्थान है रावल गांव जहां आज भी श्रीमती राधा रानी का एक भव्य मंदिर है।जब तक कृष्ण सामने नहीं आए तब तक राधा रानी ने नहीं खोली अपनी आंखें।राधा पूर्ण शक्ति कृष्ण पूर्ण शक्ति मान।कृष्ण की लादिनी शक्ति का प्राकट्य हैं राधा हरे कृष्ण महामंत्र में हरे का मतलब है राधा कथा के पश्चात सभी भक्तों के लिए प्रसादम की व्यवस्था की गई ।कार्यक्रम में महा बाहु अर्जुन दास , सभ्यसाची दास , संजीव सिंहवाल , मनीष राणा , अखिलातमा बलदेव दास , स्कंध पुराण दास, सखासंजय दास, अशोका कृष्णा दास, जगन्निवास कृष्णा दास व विपुल सिंघल , अंकेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment