मनचले के डर से छात्रा ने छोड़ी पढाई, आरोपी गिरफ्तार
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में एक मनचले के डर से बारहवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। मनचला आए दिन स्कूल आते-जाते समय छात्रा को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है। परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने हस्तिनापुर के गणेशपुर निवासी आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। एक काॅलोनी निवासी युवती घर से पैदल स्कूल जाती है। दो सप्ताह से आरोपी सुमित पीछा कर रहा था। उस पर रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करने का आरोप है। छह दिन पहले आरोपी ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया और उससे दोस्ती करने के लिए कहा।
छात्रा ने दोस्ती करने से मना कर दिया और अपने घर चली गई। आरोप है कि अगले दिन आरोपी ने फिर उसे रोक लिया और दबाव बनाया। जिससे छात्रा दहशत में आ गई और स्कूल जाना छोड़ दिया। परिजन ने स्कूल न जाने का कारण पूछा शुरू में छात्रा ने तबीयत खराब होने की जानकारी दी।
पीड़िता की मां ने उससे अकेले में पूछताछ की तब छात्रा ने आरोपी की करतूत की जानकारी दे दी। इसके बाद परिजन ने पुलिस से शिकायत की। किराये के मकान में रहकर नौकरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment