फ्रेंडली मैच में डिफेंस क्लब ने नगर नाईट राइडर्स को हराया
मेरठ। रविवार को आर एस ए क्रिकेट मैदान कुंडा में फ्रेंडली 25 ओवर के मैच में डिफेंस क्रिकेट क्लब ने इस्लाम नगर नाइट राइडर्स को 16 रनो से हराया ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिफेंस क्लब ने 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए ।जिसमे मदन रावत ने 78 रन व कुटकुट ने 30 रनों का योगदान दिया । वही बोलिंग में इस्लाम नगर की तरफ से अबरार ने 2 ,यश व शहजाद ने 1-1 विकेट लिया । वही बल्लेबाजी करने उतरी इस्लाम नगर की टीम 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी। जिसमे उज्जवल ने 53 रन व अमन जिंदल ने 45 रन बनाए। वही बोलिंग में डिफेंस क्लब की तरफ से अमित ने 2 विकेट ,मदन ने 1 विकेट लिया । आर एस ए के आयोजक डॉक्टर विकास कसाना जी ने बताया कि मैन ऑफ द मैच मदन रावत को चुना गया।इस अवसर पर प्रदीप कसाना ,संजू कसाना , शौर्य कसाना , चुनमुन, गोलू,रोहित , आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment