ट्रक से बॉक्स उतारते वक्त नीचे दबे 6 मजदूर, 4 की मौत
पुणे,एजेंसी। महाराष्ट्र के पुणे में एक बडा हादसा हो गया । जब एक शीशा फैक्ट्री में ट्रक से बाॅक्स उतारते समय आधा दर्जन मजदूर दब गये। जिसमें से चार की मौत हो गयी। एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पुणे के येलवेवाड़ी में स्थित ग्लास इंडिया कंपनी का है। रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे कुछ मजदूर ट्रस से कांच से भरे हुए बॉक्स उतार रहे थे। इसी दौरान अचानक 4 शीशे के बॉक्स गिर गए। इन बक्सों का वजह बहुत ज्यादा था जिसकी वजह से इनके नीचे 6 मजदूर दब गए। वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने दमकल को पूरे मामले की सूचना दी। जिसके बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।
अग्निशमन विभाग के कोंढ़वा स्टेशन अधिकारी समीर शेख ने बताया कि उन्हें दोपहर के वक्त येवलेवाड़ी इलाके की एक फ्रैक्ट्री में हादसे की जानकारी मिली थी। उनकी टीम तुरंत वहां पहुंची और लोगों को बॉक्स के नीचे से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। काफी मशक्कत के बाद बॉक्स के नीचे से 6 मजदूरों को बाहर निकाला गया। उनमें से 4 बेहोश हो गए थे। सभी मजदूरों को आनन-फानन में पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया गया।हॉस्पिटल में डॉक्टर ने 4 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं एक मजदूर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान रामचंद्र कुमार, धर्मेंद्र सत्यपाल कुमार, विकास प्रसाद गौतम, अमित शिवशंकर कुमार के रूप में हुई है। वहीं हादसे में मोनेसर कोली, जगतपाल संतराम कुमार घायल हो गए हैं. येवलेवाड़ी इलाके में कई कंपनियां हैं. इनमें से कई कंपनियां बिना लायसेंस वाली है।
No comments:
Post a Comment