महावीर सिंह त्यागी कापोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गये तीन मैच
 

 मेरठ।  स्थानीय आईटीआई सकेत के मैदान पर द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट टूर्नामेंट में आज 3 मैच खेले गए। 

पहला मैच बच्चों को रॉयल किंग शास्त्री नगर और टैग टाइटंस के बीच खेला गया। टॉस जीत कर रॉयल किंग शास्त्री नगर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 187 रन बनाए। टेक टाइटंस की टीम मात्र 140 पर ऑल आउट हो गए । रॉयल किंग शास्त्री नगर की तरफ से कुलदीप सांगवान ने 51 रन बनाए सोनू वॉटसन ने 46 रन बनाए निशांत कुशवाहा ने 30 रन बनाए टैग टाइटन की ओर से आदेश शर्मा ने तीन विकेट अमित त्यागी  ने 2 विकेट लिए।  टेक टाइटंस की तरफ से आदेश शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया वह तपन ने 25 रन बनाए। मैन ऑफ़ द मैच मैच कुलदीप सांगवान बेस्ट बैट्समैन सोनू वाटसन बेस्ट बॉलर आदेश।दूसरा मैच मेरठ किंग शास्त्री  व मेरठ सुपर किंग्स के बीच में खेला गया मेरठ सुपर किंग्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन बनाए। शिवम चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 बनाया। व वह अनुराग ने 47 रनों का योगदान दिया।मेरठ किंग्स की तरफ से अभिषेक महल ने तीन व मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए जवाब में मेरठ किंग्स ने 118 रन बना सकी।विनीत ने 24 रनों का योगदान दिया। मेरठ सुपर किंग्स की तरफ से योगेश ने तीन वह शिव त्यागी ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच शिवम चौधरी बट्स बॉलर अभिषेक महल और बैट्समैन अनुराग रहे।

तीसरा मैच स्पोर्ट्स और ओसियन टाइटंस के बीच हुआ जिसमें दोनों टीमों ने 170/170 रन बनाए और वह मैच टाई हो गया।आज के मुख्य अतिथि श्री राजकुमार शर्मा जी (पूर्व क्रिकेटर गाजियाबाद) व एम डी जेन के फार्मा उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष श्री शोभित त्यागी ने मोमेंटो देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस मौके पर  जितेंद्र पाल सिंह ,सुमित गुप्ता, सचिन चौहान, राहुल त्यागी, व राजीव शर्मा व टूर्नामेंट के मैनेजर सोनू राठौर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts