भ्रष्टाचार को लेकर सरधना सीएचसी पर दिया जायेगा धरना - निखिल राव 

सरधना (मेरठ) भारतीय किसान यूनियन किसान सभा की जिला मासिक पंचायत ग्राम मिलक में गांव निवासी संगठन उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी के आवास पर आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निखिल राव ने की पंचायत में सीएचसी सरधना में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा की गयी। जिसमें सभी  साथियों ने पुरजोर समर्थन देने की बात की। जिला अध्यक्ष निखिल राव ने कहा कि सीएचसी सरधना मे जो भ्रष्टाचार हो रहा है इसका पूरा सबूत हमारे पास है और जल्द ही सीएचसी सरधना में धरना प्रदर्शन होगा और वो जब तक चलेगा जब तक सीएचसी सरधना में हो रहे भ्रष्टाचार पर जांच नही बैठती। पंचायत में संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमे आस मोहम्मद चौहान को जिला उपाध्यक्ष घोषित किया गया। पंचायत में युवा जिला अध्यक्ष राजीव राणा,अंकुर त्यागी, सहदेव पाल,मोहित पाल, अकरम, रहीश चौधरी, याकूब सेफी,अश्वनी, मनीष, कपिल, जिनेंद्र, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts