पूर्व आईपीएस ने पूर्व विधायक संगीत सोम पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की 

 डीजीपी को पत्र लिखकर कहा लगातार बयान देकर अधिकारियों में पैदा कर रहे डर 

मेरठ। भाजपा के फायरब्रांड नेता और सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम पर मुकदमा लिखने की मांग उठी है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आइपीएस  अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र भेजकर भाजपा नेता संगीत सोम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा पिछले दिनों संगीत सोम द्वारा मेरठ के एआर कोऑपरेटिव को फोन पर धमकी दी गई। इसके बाद उनके द्वारा कल मुरादाबाद में एक सार्वजनिक सभा में सरकारी कर्मियों को जूते से मारे जाने की बात कही गई।अमिताभ ठाकुर ने कहा कि ये सारी बातें प्रशासन और प्रशासनिक तंत्र को खुलेआम धमकी है। इस प्रकार की धमकी से प्रशासनिक तंत्र में काम कर रहे लोगों के मन में भारी भय व्याप्त हो जाना स्वाभाविक है, जो लोक शांति और लोक व्यवस्था के लिए भारी खतरा है और पूरी व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने वाला है एवं उत्तर प्रदेश गुंडा एक्ट की परिभाषा में आता दिखता है, जिसके संबंध में तत्काल कार्रवाई आवश्यक है।

संगीत सोम ने दिए थे विवादित बयान

अमिताभ ठाकुर ने संगीत सोम पर मुकदमा लिखने की जो मांग की है। वो संगीत सोम के शनिवार, रविवार के बयानों के कारण की है। सोम ने शनिवार को मेरठ में एआर कॉपरेटिव दीपक थरेजा को फोन पर धमकाया था। जिसका ऑडियो वायरल हुआ था। रविवार को सोम मुरादाबाद में राजपूत समाज के आयोजन में पहुंचे थे। जहां मंच से अपने भाषण में उस वायरल ऑडियो का जिक्र करते हुए कहा कि वो ऑडियो मेरा ही था। कोई और नेता होता तो इससे मुकर जाता। कहता ऑडियो फर्जी या मार्फ किया था। लेकिन मैं कहता हूं मैंने अफसर को कम धमकाया जो अफसर काम नहीं करेगा उसे जनता से जूते पड़वाऊंगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts