मात्र सौ रूपये के लिए किया दोस्त का कत्ल
6 घंटे में ही आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेरठ।कोतवाली क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मात्र सौ रूपये के लिए अपने दोस्त की घर से बुलाकर चाय की दुकान पर चाकुओं से गोद की हत्या कर दी थी। हत्या करने के वक्त आरोपी पूरी तरह नशे था।
एसएसपी ने बताया कि समद और अब्दुल्ला दोनों दोस्त थे। अक्सर साथ रहते थे। रविवार को जिस वक्त वारदात हुई दोनों साथ थे। अचानक दोनों में 100 रुपए के लेनदेन पर झगड़ा हुआ। झगड़े में समद ने अब्दुल्ला पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वहां से फरार हो गया। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची।घायल को जिला अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। महज 6 घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है। हत्या में प्रयोग हुआ चाकू भी बरामद कर लिया है।
घर से बुलाकर समद ने की हत्या
कोतवाली क्षेत्र के नौगजा में रविवार शाम सब्जी विक्रेता अब्दुल्ला (22) की घर से बुलाकर पुराने दोस्त समद उर्फ बल्लू ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर जिला अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने उन्हें समझाकर शांत किया। वहीं अपने बेटे की लाश को गोद में लेकर मां फूट-फूटकर रो रही थी। पड़ोसियों ने बताया कि अब्दुल्ला घर का इकलौता चिराग था। उसके अब्बू की बहुत पहले ही मौत हो चुकी है। मां ने अकेले बेटे को पाला, बड़ा किया। वो भी छोड़कर चला गया।
No comments:
Post a Comment