मूक बधिर बच्चों के लिए जागरूक संगोष्ठी का आयोजन

लोकप्रिय अस्पताल में 100 से अधिक बच्चों का बोलने व सुनने का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है

मेरठ। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मेरठ के प्रसिद्ध लोकप्रिय अस्पताल में मूक बधिर बच्चों के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कॉक्लियर इम्प्लांट पद्धति से ईएनटी सर्जन डॉ अरूण गोयल द्वारा पिछले एक वर्ष में लोकप्रिय अस्पताल में उपचार किये गए बच्चें एवं उनके परिजन इस संगोष्ठी में शामिल रहे।

कायर्क्रम में लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डाॅ. राहित रविन्द्र ने अपनी शुभकामनाएं दी।  उन्होंने सभी बच्चों का उत्साहवधर्न करते हुए उन्हें सम्मानित किया इसके साथ ही नियमित थैरेपी करने हेतु भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि लोकप्रिय अस्पताल द्वारा अभी तक 100 से अधिक बच्चों का बोलने व सुनने का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है।

डॉ अरुण गोयल ने सभी अभिभावकों को कॉक्लियर पद्धति के बारे में तथा इसके फायदे और रख रखाव के बारे में विस्तार से बताया। टीम मेडल इंडिया द्वारा अभिभावकों को स्पीच थैरपी के फायदे के बारे में विस्तारपूवर्क समझाया गया। इन सभी बच्चों की स्पीच थैरपी लोकप्रिय अस्पताल में राहुल शैलट वरिष्ठ स्पीच थैरेपिस्ट द्वारा की जा रही है।

चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सुबीर वाॅल्टर अब्राहम द्वारा सभी अभिभावको को इस सुविधा का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ परमजीत ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कॉक्लियर इम्प्लांट योजना जिसमें राजकीय सरकार द्वारा लोकप्रिय अस्पताल में मुफ्त इलाज कराने की जानकारी दी। इस अवसर पर राहुल शैलट ऑडियोलॉजिस्ट, शलीर्न करकेट्टा स्पीच थेरेपिस्ट आदि सहित मेडल इंडिया कम्पनी की टीम का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts