शिक्षा विभाग में  सात दिवसीय  अभिविन्यास कार्यक्रम  का आयोजन 

मेरठ।स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्ववि‌द्यालय के शिक्षा विभाग में सात दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया।। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को शिक्षा विभाग के क्षेत्र में उनके आगामी पाठ्यक्रम गतिविधियों और विभागीय नियमों से अवगत कराना था । स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्ववि‌द्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो.डॉ शल्या राज ने भी नवीन छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की ।

प्रो. डॉ.अनोज राज, कार्यवाहक डीन, शिक्षा संकाय, और विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग ने सात दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ० शशीराज तेवतिया (चीफ प्रॉक्टर), डॉ सुधीर त्यागी, संकायाध्यक्ष फैकल्टी आर्ट एंड सोशल साइंस, प्रोफेसर डॉ. सरताज अहमद, समाजशास्त्र विभाग, सामुदायिक चिकित्सा सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ का स्वागत किया।

प्रो. इंदिरा सिंह, अकादमिक समन्वयक, शिक्षा विभाग में सभी नूतन छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी दी। शिक्षा संकाय में सात दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) के दौरान व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के संस्थानों, छात्रावासों, खेल के मैदान, ब्लॉक, ऑडिटोरियम, सड़कों, टी पॉइंट आदि के नाम बताए।उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय के अंतर्गत चलने वाले स्पेशियलिटी, सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक और आपातकालीन सेवाओं, आउटरीच स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी स्वास्थ्य और प्रशिक्षण केंद्रों, ग्रामीण स्वास्थ्य और प्रशिक्षण केंद्रों पर भी चर्चा की।

सात दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम की संचालिका डॉ. रुपम जैन, सहायक आचार्या शिक्षा विभाग, रही।

सात दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम के अन्तिम दिन में डॉ सुधीर त्यागी, संकायाध्यक्ष फैकल्टी आर्ट एंड सोशल साइंस, की उपस्थिति में डॉ. रागिनी श्रीवास्तव, महिला उत्पीडन समिति की समन्वित द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, अधिकारों, उत्पीड़न, अच्छा और बुरा स्पर्श विषय के बारे में जानकारी दी  साथ ही, तत्कालीन घटना को मध्य नजर रखते हुए डॉ. बोमिता की धृणित मृत्यु के लिए कैडिल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी गई। एवं अन्य शिक्षको के द्वारा अन्य महत्वपूर्ण समितियों प्रतिस्थापन सेल, उद्यमिता विकास सेल, कैरियर परामर्श सेल,खेल समिति, सांस्कृतिक समिति, बौद्धिक वाचन क्लब, अभिनव क्लब, पाठ्यचर्या प्रयोगशाला, छात्रवृत्ति समिति, स्काउट गाइड, अनुशासन समिति पुस्तकालय गतिविधियों, आउटरीच गतिविधियां, इंटर्नशिप इत्यादि के बारे में प्रभावी ढंग से जानकारी दी।

डॉ राहुल सिरोही, वरिष्ठ आचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं, ग़ैर शैक्षणिक कर्मचारी सहित सभी सम्मानित शिक्षकों का जिनमें डॉ. भुवनेश शर्मा,  सह-आचार्या, डॉ. मुमताज शेख, सहायक आचार्या, श्री संजीव कुमार, सहायक आचार्य, डॉ. शालिनी तिवारी, सहायक आचार्या, डॉ. संगीता, सहायक आचार्या, डॉ रीबा देवी, सहायक आचार्या, श्रीमती रेशु रानी, प्रवक्ता श्री राहुल कुमार, प्रवक्ता शिक्षा विभाग की उत्साह पूर्ण भागीदारी, सभी के खिले चेहरों की चमक से सात दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम की सफल समाप्ति हुई। ओंर अन्त में छात्र-छात्राओं द्वारा सात दिवसीय सभी विन्यास कार्यक्रम की बारे में फीडबैक फॉर्म भरवा कर पूर्ण किया गया। ताकि भविष्य में होने वाले कार्यक्रम में और सुधार किया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts