प्यार में फिर धोखा 

प्रेमी द्वारा वीडिया वायरल करने पर किशोरी ने दी जान 

मेरठ। मोबाइल लोगों के लिए जानेलवा साबित होता जा रहा है। थाना लोहियानगर में एक प्रेमी द्वारा प्रमिका की न्यूड वीडियो वायरल करने से आहत किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी।परिजनों ने अभी थाने में तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है अगर तहरीर आती है तो कार्रवाई आवश्य की जाएगी। 

लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक 16 साल की छात्रा दूसरी जाति के युवक के प्यार में पड़ गई। युवक ने पहले किशोरी को मोहब्बत में फंसाया। लड़के ने प्रेशर बनाया कि किशोरी अपना न्यूड वीडियो उसे भेजे। युवक ने लड़की को झांसे में लेकर उसका न्यूड वीडियो मंगवा लिया। छात्रा ने अपना वीडियो भेज दिया। शातिर युवक ने किशोरी का गलत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

प्रेमी से धोखा खाई किशोरी ने अपनी और परिवार की बदनामी देखी तो रह न सकी। तनाव में आकर उसने घर में ही चौखट से लटककर फांसी लगा ली। परिजनों ने अपनी इज्जत की खातिर कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। शुक्रवार शाम जब माता, पिता मजदूरी पर गए तो लड़की ने सुसाइड कर लिया। किसी ग्रामीण की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन ग्रामीण व परिजनों ने किसी कार्रवाई से इनकार कर दिया तथा शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।

इकलौती संतान भी नहीं रही

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ समय पहले ही उसके इकलौते बेटे की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है। व्यक्ति की इकलौती 16 वर्षीय बेटी कस्बा खरखौदा के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। गांव के ही दूसरे समाज के एक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।आरोप है कि 15 दिन पहले युवक ने छात्रा को भरोसे में लेकर वॉट्सऐप पर बिना कपड़ों की वीडियो भेजने को कहा। प्रेम जाल में फंस छात्रा ने धोखेबाज पर भरोसा करके अश्लील वीडियो भेज दी। इसके बाद युवक ने वह वीडियो वायरल कर दी।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts