घर से बुला कर युवक की गोली मारकर हत्या
हत्या का कारण एक महिला बताया जा रहा ,जांच में जुटी पुलिस
मेरठ। थाना जानी क्षेत्र के ढढरा गांव के एक युवक की घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। युवक का शव अमानुल्लापुर गांव में ईख के खेत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मामला महिला से प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है।
ढढरा निवासी फूल सिंह मसालों को बेचने के काम फेरी लगा कर करते है। उनका पुत्र सूरज आर्मी की तैयारी करने में जुटा था। परिजनों की मानें तो उनका कहना था कि शुक्रवार की दोपहर दो बजे के आसपास सूरज के मोबाइल पर गांव के ही लड़के सोनू ने उसे हरेंद्र के नलकूप पर बुलाया। सूरज कुछ देर में घर आने की बात कहकर घर से निकला था।शाम करीब पांच बजे गांव की कुछ महिलाएं पशुओं के लिए घास लेने अमानुल्लापुर के जंगल में गईं तो हरेंद्र के खेत में उसका गोली लगा शव पड़ा देखा। इसकी जानकारी मिलने पर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान एकत्र हो गए। परिजन भी रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई।जांच में पता चला लाश जानीखुर्द थाना क्षेत्र के ढडरा गांव निवासी सूरज (22) की घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई।हत्या की वजह महिला मित्र के कारण विवाद बताया जा रहा है। मृतक के घरवालों ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सोनू, सूरज का ऑडियो आया सामने
वहीं एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें दो युवक आपस में बातचीत कर रहे हैं। ऑडियो में एक युवक दूसरे युवक को मिलने बुला रहा है। यह ऑडियो सूरज और सोनू की बातचीत का बताया जा रहा है। जिसमें सोनू ने सूरज को हरेंद्र के नलकूप पर मिलने बुलाया है।
कमर और जबड़े के पास लगी गोली
सूरज को एक गोली कमर में और दूसरी जबड़े के पास मारी गई थी। पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में अभिलाष कश्यप, सोनू कश्यप, सोनू जाट और कलवा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामला प्रेम प्रसंग का है या कोई और विवाद है, इसकी जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment