निजी अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ सरधना विधायक ने घेरा सीएमओ कार्यालय
बोले दस अक्टूबर से होगा जन आंदोलन स्थिति को पहले ही सुधार लो सीएमओ साहब
मेरठ। निजी अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ सीएमओ द्वारा अब तक किसी बिदू पर संतोषजनक कार्य न होने पर गुरूवार को सरधाना विधायक अतुल प्रधान ने मोर्चा खोलते हुए सीएमओ कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ धरना दे दिया। सरधना विधायक ने सीएमओ को चेतावनी देते हुए कहा अभी तक किसी भी बिंदु पर जांच पूर्ण नहीं हो सकी। कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। लेकिन उनकी ओर से भी सकारात्मक जवाब नहीं मिला। सीमाओ को चेतावनी देते हुए समस्याओं को अगर निस्तारण नहीं किया गया तो आगामी 10 अक्टूबर से जनआंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उससेे पहले आपके पास समय है। जिस सीमएओं ने कहा जितना उनके हाथ में वह कार्रवाई करने को तैयार है।
कुटी स्थित अपने आवास से समाजवादी पार्टी से सरधना विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मवाना बस स्टैंड स्थित सीएमओ कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने सीएमओ के गेट पर दरा बिछा लिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सीएमओ कार्यकर्ताओं को समझाने कार्यालय के बाहर पहुंचे। लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी अपने साथ ही बैठा लिया।
अतुल प्रधान का कहना है कि निजी अस्पतालों द्वारा भारी भरकम फीस ली जा रही है। अस्पतालों के पर्चे पर कोड वर्ड लिखा होता है। जिसके जरिए कमीशन का बड़ा खेल होता है। पहले निजी अस्पतालों द्वारा ली जा रही भारी भरकम फीस, अवैध रूप से चल रहे निजी अस्पताल सहित स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख समस्याओं को लेकर पहले भी आमरण अनशन किया था।
जिसमें चिकित्सा विभाग और प्रशासन द्वारा कुछ समय में कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं की गई। आज मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन दिया कि जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो 10 अक्टूबर से जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस आंदोलन में 36 बिरादरी के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और अलग-अलग संगठन से आए अन्य जिलों के लोग भी शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment