घर -घर कुष्ठ रोगी खोजी अभियान शुरू
यूपीएचसी पर सीएमओ ने हरी झंडी दिखा कर रथ का किया रवाना
पहले दिन टीमों ने 60719 घरों का किया भ्रमण ,138 संदिग्ध मिले
4255 टीमों ने 298562 लोगों की जांच की
मेरठ । सोमवार से जनपद में घर -घर कुष्ठ रोगी खोजी अभियान का आगाज हो गया। पुलिस लाइन स्थित यूपीएचसी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा . अशोक कटारियों ने जागरूकता प्रचार वाहन काे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रचार वाहन पूरे माह जनपद में मलिन बस्तियों में जागरूक्ता अभियान चला कर लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करेंगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा . अशोक कटारिया ने बताया अभियान दो सितम्बर से 15 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया सरकार का प्रयास है कि कुष्ठ रोग को 2027 तक जड़ से खत्म किया जाए। उन्होंने बताया अभियान के लिए 4255 टीमों को लगाया गया है। जो शहरी में ग्रामीण क्षेत्र की आशाएं घर-घर जाकर कुष्ठ रोगी मरीज को तलाश करेगी।
सीएमओ ने जनपद की जनता से यह अपील कि कुष्ठ रोग को छिपाए नहीं, यह लाइलाज नहीं है यह एम डी टी दवा खाने से ठीक हो जाता है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग को लेकर समाज में एक मिथक यह है कि कुष्ठ राेग पिछले जन्म में बुरे कर्माें का फल है। जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है। यह बीमारी बैक्टीरिया के कारण होती है ओर समय पर पहचान के बाद इसका उपचार संभव है। कुष्ठ रोग के लक्षण नजर आने पर अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र परार्मश लें। इसका उपचार पूरी तरह निशुल्क है।
No comments:
Post a Comment