आरजीपीजी में प्लेस्मेंट ड्राइव का आयोजन
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्टग्रेजुएट कॉलेज के बी.एड विभाग में प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के दिशा निर्देशन में एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया।
सरस्वती माँ के आगे दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने आये हुए स्कूल प्रिंसिपल एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे हमारी छात्राओं को अच्छे कैम्पस प्लेसमेंट मिल सके।
विभागाध्यक्ष डॉ.अनुपमा सिंह ने विभाग का संक्षिप्त परिचय देते हुए प्लेसमेंट ड्राइव के उद्देश्यों से अवगत कराया तथा छात्राओं को इस प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने एवं अच्छे से इंटरव्यू देने के लिए प्रेरित किया। प्लेसमेंट ड्राइव में गार्गी गर्ल्स स्कूल ,दिल्ली ग्लोबल स्कूल ,राधा गोविंद पब्लिक स्कूल , ब्लौसम्स स्कूल , ऋषभ अकैडमी , शांति निकेतन विद्यापीठ ,वनस्थली पब्लिक स्कूल , हरमिलाप मिशन इंटर कॉलेज एवं आर. जी. इंटर कॉलेज आदि स्कूलो ने भाग लिया और बी.एड. की छात्राओं का साक्षात्कार लेकर विभिन्न विषयों के लिए शिक्षिका पदों के लिऐ उनका चयन किया ।प्लेसमेंट ड्राइव का संयोजन डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा किया गया एवं संचालन डा शुभम त्यागी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की सभी शिक्षिकाओं यथा डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. आरती शर्मा ,डॉ. मीनाक्षी जैन, डॉ.शिवानी त्यागी तथा. बी. एड. की छात्राओं में कु. श्वेता, साक्षी, मनीषा, अक़्सा, अलीना, शालिनी आदि का पूर्ण सहयोग रहा ।
No comments:
Post a Comment