मेडिकल कॉलेज ललितपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस एवम सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत स्वैक्षिक रक्त दान शिविर का आयोजन
ललितपुर। मेडिकल कॉलेज ललितपुर से सम्बद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय के रक्त केंद्र ने मेडिकल कॉलेज रक्त केंद्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सहयोग से प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ के निर्देशन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमे कुल 24 लोगों ने पंजीकरण कराया तथा कुल 10 यूनिट रक्त दान हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दानिश आजाद अंसारी राज्य मंत्री अल्प संख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवम हज, प्रभारी मंत्री जनपद ललितपुर, सदर विधायक राम रतन कुशवाहा जी, जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ, एस पी जनपद ललितपुर मोहम्मद मुस्ताक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी इमतियाज अहमद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ मिनाक्षी सिंह, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राज कुमार जैन, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितेश संज्ञा रहे। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के पावन उपलक्ष्य पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत देश व्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में मेडिकल कॉलेज रक्त केंद्र ने स्वैक्षिक रक्तदान शिवीर आयोजित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय राज्य मंत्री दानिश अंसारी, जिलाध्यक्ष भाजपा के कर कमलों द्वारा संपादित किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा द्विजेंद्र नाथ, सी एम एस डा मिनाक्षी सिंह एवम प्रभारी अधिकारी रक्त कोष डॉ एम एस राजपुत ने फीता काटकर कर शिविर को प्रारंभ किया।
मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन पूरे भरत वर्ष में भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रुप में मानती है मैं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवम देव तुल्य कार्यकर्ताओं को रक्त दान शिविर आयोजित करने के लिए बधाई देता हूं। मंत्री ने अस्पताल का निरीक्षण किया तथा आम जनमानस से मेडिकल कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।माननीय सदर विधायक राम रतन कुशवाहा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता आदि के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
प्रधानाचार्य डा. द्विजेंद्र नाथ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा सर्वप्रथम मेडिकल कालेज ललितपुर को एम बी बी एस की 100 सीटों के लेटर आफ परमिशन प्राप्त करने की सूचना दी जिसका सभी अतिथियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि रक्त दान महादान है मेडिकल कालेज प्रशासन सभी रक्त दाताओं का सदा आभारी रहेगा। एक यूनिट रक्त दान से तीन रोगियों की जान बचाई जा सकती है। समाज में ये भ्रांति है कि रक्त दान करने से शरीर में कमजोरी आती है एसा नहीं है, स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्त दान कराना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार मेडिकल कालेज में भी स्वक्षता पखवाड़ा मनाया जाएगा।
इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, समस्त संकाय सदस्य, डॉ पवन सूद, डॉ एम सी गुप्ता, डा श्रुति सिंह, डा रवि पचौरी, डा मधुरेंद्र सिंह राजपूत, डा देश निधि सिंह, डा वी डी पाण्डेय, डा आमिर उल हसन आमिर, डा अंकित शर्मा, डा प्रिया जैन, समस्त सीनियर एवम जूनियर रेजिडेंट्स चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment