सीएबी में लगाया गया एक पेड़ मॉ के नाम
 

 मेरठ।मंगलवार को छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इंटर  कालेज में एक पेड़ मां के नाम अभियान का आयोजन किया गया। 

एनसीसी ऑफिसर विजयपाल सांवरिया ने बताया कि विद्यालय में 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जो 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसी पखवाड़े के अंतर्गत 72 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ के लगभग 50 कैडेट्स ने एक एक पेड़ मां के नाम लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। कैडेट हर्ष तोमर ने आम, मनी ने अशोक, अमन पाण्डेय ने नीम, प्रिंस ने पीपल, वंशु भारती ने बरगद,  के पेड़ लगाए। 

एनसीसी ऑफिसर विजयपाल ने कैडेट्स को बताया कि बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निपटने और पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। जिससे ऑक्सीजन की मात्रा के स्तर को और बढ़ाया जा सके। पृथ्वी के जल स्तर को बढ़ाया जा सके। प्रदूषण और धरती के बढ़ते तापमान को कम किया जा सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य  नरेंद्र यादव ने कैडेट्स को  अपने आसपास और अपने मोहल्ले में भी एक पेड़ मां के नाम अभियान को चलाने का संदेश दिया। और कहा कि इससे हम अपने आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित रख सकते है। जिससे आसपास के लोगो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश जाए। कार्यक्रम में संजीव कुमार, नरेशचन्द,आशीष कुमार, रोहित कुमार उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts