विवि के विधि  ए आई को लेकर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 

 मेरठ। विधि अध्ययन संस्थान, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन Right to Privacy Vis-à-vis Artificial Intelligence विषय पर सेमिनार हॉल में किया गया। 

संस्थान के समन्वयक  डा. विवेक कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतिभागियों ने विशय के पक्ष व विपक्ष में अपने विचार रखते हुये बताया कि जस्टिस के पुट्ठा स्वामी 2017 के मामले में निजता के अधिकार को महत्व दिया गया तथा AI निजता के अधिकार के लिए एक बड़ा खतरा है। AI का विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान है जैसे चिकित्सा, शिक्षा, इंजीनियरिंग इत्यादि।

संस्थान के समन्वयक ने बताया कि AI एक बहुत ही विवाद स्पध व उपयोगी विषय है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता की सहायता से अपने शैक्षणिक अन्य कार्य बहुत ही आसानी से कर सकते है। जिसमें त्रुटि होने की सम्भावना बहुत कम है। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों कम्नयूकेशन कुशलता के साथ-साथ विशय की विशयवस्तु पर भी ध्यान देना चाहिए, उसके लिये निरन्तर अखबारों व जर्नल का अध्ययन करना चाहिए। तथा इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी को बिना सत्यता जाने उसका इस्तेमाल न करें। प्रतियोगिता में रितु शर्मा, पलक, तान्या तोमर, मानसी, हिमान्शी, ईशान, श्रेया, आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक डा0 विवेक कुमार जी ने किया। कार्यक्रम में  सुदेशना, डा. कुसमावती, आशीष कौशिक, डा. विकास कुमार, डा. अपेक्षा चौधरी, डा. सुशील कुमार शर्मा, डा. धनपाल, डा. महिपाल सिंह, डा. मीनाक्षी व संस्थान के छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts