खुंखार कुत्ते ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला 

 डीएम को पत्र लिखकर लगाई खुलेआम कुत्ते पर कार्रवाई करने की गुहार 

 मेरठ। नगर निगम जिले में खुंखार कुत्ताों पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो गया है। निगम की लापरवाही के कारण आए दिन सड़कों, गलियों पर चलने वालों को निशाना बना रहे है। मंगलवार की सुबह कसेरू बक्सर में मार्निग वाॅक पर निकली एक पत्रकार पर खुंखार कुत्ते ने हमला बोल दिया। किसी तरह आसपास के लाेगों ने पत्रकार को खुंखार कुत्ते से बचाया। 

 कसेरू बक्सर खेड़ा बाजार वार्ड बीस निवासी पारस गुप्ता आम दिनों की तरह सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले थे। तभी कुछ ही दूरी पर एक पालतू खुंखार कुत्ते ने पारस  गुप्ता पर हमला कर दिया। कुत्ते के काटने से शरीर कई घावं हो गये । पारस के शोर मचाने पर सड़क पर मॉनिंग वाॅक कर रहे लोगों ने किसी तरह कुत्तें को ईट पत्थर से भगा उन्हें बचाया। उपचार के लिए उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। वही पारस गुप्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से डीएम मेरठ दीपक मीणा से जिले में आम लोगों पर हमला कर रहे खुंखार कुत्ताों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि क्षेत्र के घरों में पाले जा रहे खूंखार नस्ल के कुत्तों से बचाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए जाएं। क्षेत्र के कुत्ता पालकों से कुत्तों को लगवायी जाने वाली रैबीज रोधी वैक्सीन की जानकारी भी ली जाए और पालतू कुत्तों को सड़क पर खुला छोड़ने के लिए दंडित किया जाये। ताकि क्षेत्र के मासूम, युवा, वृद्ध जनों को खूंखार नस्ल के कुत्तों के कहर एवं जानलेवा बीमारी रैबीज से बचाया जाए।

 हाथ पर हाथ पर धरे बैठा निगम 

 पहले निगम की ओर से पहले कुत्तों को पकड़ने के बकायदा  अभियान चलाया जाता था। इसके लिए निगम के कर्मचारी पिजंरा लेकर शहर में घुमते हुए ऐसे आवारा कुत्तों को पकड़कर जंगलों में छोडते थे। लेकिन लंबे समय से यह अभियान चलाना नहीं जा रहा  है। जिसके कारण पूरे जनपद में कुत्तों की आबादी तेजी से बढ़ रही है। ये तो बात रही आवारा कुत्ताें की । अब जरा पालतू कुत्तों पर गौर करे तो लोग उन्हें पालने का शौक तो रखते है। उन्हें घुमाने के लिए सड़कों पर खुला छोड़ देते है। जिसके कारण अनजान आदमियों पर हमला करने से नहीं चुकते है। शहर के अंदर आए दिन इस प्रकार की घटनाए हो रही है। लेकिन निगम की कानों पर जू नहीं रेंग रही है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts