सीबीएसई क्लस्टर में केएल की फुटबॉल टीम ने दूसरा प्राप्त किया
मेरठ। उमा लोक पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। टीम ने नेशनल प्रतियोगिता के चयनित की गयी है।
सीबीएसई द्वारा 2024-25 सत्र के लिए उमा पब्लिक स्कूल ग्रेटर नाेएडा में आयोजित सीबीएसई फुटबॉल क्लस्टर में लगभग 382 टीमों ने अंडर 19,17 व 14 श्रेणियों में भाग लिया। जिसमें विद्यालय से अंडर 14 और अंडर 17 टीमाें ने प्रतिभागिता की। अंडर 17 टीम ने लगभग 120 स्कूलाें के बीच द्वितीय स्थान प्राप्त किया और नेशनल के लिए चयनित हुुए। विद्यालय के छात्र आरव गंगल काे बेस्ट डिफेंडर ट्राफी से भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक वर्ग ने छात्रों की इस सफलता पर उनकी प्रशंसा करते हुए आगामी प्रतियोगिता हेतु उनका उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment