दिनदहाडे कलेक्शन एजेंट से लूट साढे चार लाख रूपये 

 भीड़ वाले स्थान पर  बाइक सवार 3 बदमाशों ने दिया घटना को अजांम 

 सीसीटीवी की फूटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस 

 मेरठ। थाना टीपी नगर में शुक्रवार को नयी बस्ती में दिनदहाड़े ई -रिक्शा में कैश लेकर जा रहे कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार नोटों से भरा थैला छिन कर फरार हो गये। मौके पर पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश करने में जुटी है। 

घटना शुक्रवार दोपहर की है। बिजली विभाग में Tg2 कैशियर दिनेश कुमार शुक्रवार को 4 लाख 55 हजार 3 सौ रुपए एक थैले में रखकर ले जा रहे थे। कैशियर ईरिक्शा से दोपहर लगभग 2:20 बजे मलियाना सब स्टेशन से बैंक मे कैश जमा करने जा रहा था। जैसे ही नई बस्ती में शिव मन्दिर के पास पहुंचा वहां एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए। कैशियर के हाथ से रुपयों वाला थैला लूटकर बाइक पर भाग गए।दिनेश कुमार ने  जैसे ही वो बाइक सवार बदमाश उससे थैला छीनकर भागे वो जोर से चिल्लाता रहा लेकिन कोई उन बाइक सवार बदमाशों को पकड़ नहीं पाया। उनके पीछे ईरिक्शा भी दौड़ाया लेकिन बाइक पर होने के कारण वो बदमाश पकड़ नहीं आए। दिनेश कुमार ने घटना की जानकारी अपने विभाग के अधिकारियों समेते पुलिस काे दी। सूचना मिलते ही एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दिनेश से बदमाशों के हुलिए के बारे में जानकारी तो दिनेश ने बताया सब कुछ इतना जल्दी हुआ है। वह बाइक सवार बदमाशों को देख नहीं सकता हॅा बदमाशों ने हैलमेंट पहना हुआ था। पुलिस घटना स्थ्ल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगला लेकिन पुलिस को काेई सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर 3 बदमाश आए और कलेक्शन एजेंट से लूट के बाद फरार हो गए। दिनदहाड़े भीड़ भरे इलाके में इस तरह लूट होना पुलिस के इकबाल को चुनौती है।

बोले पुलिस अधिकारी 

 इस पूरे मामले पर जिले के कप्तान डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि युवक ई-रिक्शा में जा रहा था। उसके हाथों में थैला था। थैले में लगभग साढ़े चार लाख रुपए होना बताया जा रहा है। युवक से वो थैला छीना गया है। एक बाइक पर 3 लोग सवार होकर आए थे जो थैला छीनकर ले गए हैं। युवक से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आसपास केसीसीटीवी  भी चैक किए जा रहे हैं। 4 लाख 55 हजार रुपए बताए जा रहे हैं। खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts