प्रोजेक्टर के माध्यम से मलिन बस्तियों में एचआईवी के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक 

 डीटीओ ने वैन को दिखाई जिला अस्पताल में हरी झंडी 

 मेरठ। एड‍स की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से प्रयास आरंभ हो गया है। अब मलिन बस्तियों में एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को एड‍स के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी वैन को शुक्रवार को जिला अस्पताल में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

 जिला टीबी अधिकारी डा. गुलशन राय ने बताया कि उ.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के निर्देशानुसार  जनपदीय स्तर पर मलिन बस्तियों में लोगों एड‍स के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि  इसका उददेश्य मलीन बस्तियों में निवास करने वाले एवं अल्प शिक्षित वर्ग से जिनके पास मनोरंजन के सीमित संसाधन है उनको लघु फिल्मों एवं नाटक के माध्यम चयनित स्थानों पर लोगो को इकटठा करकें एच.आई.वी./एड्स के बारे में जागरूक एवं मूलभूत जानकारी फिल्म के माध्यम से दी जायेगी। यह वैन मलिन बस्तियों में घुमघुम कर प्रचार करेंगी। इस मौके पर डॉ. विपुल कुमार, उप जिला क्षय रोग अधिकारी,  मंजु गुप्ता.डा. कुलदीप कुमार शर्मा, सी.एस.ओ. दिशा जनपद-मेरठ, एस.एस.के नोडल अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोयल एवं स्टाफ, जे.एन. बालनिकुंज, टी.आई. आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts