ललितपुर में ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का हुआ गठन
अपनी लेखनी मेंजनहित के मुद्दे उठाए,महामंडलेश्वर चंदेश्वरगिरी
मेरठ। ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोशियेशन (भारत) के बैनर तले प्रेस क्लब में कार्यकारणी का गठन कर विस्तार किया गया। बैठक में पधारे राष्ट्रीय व प्रदेश से पधारे पदाधिकारीयो ने अपने-अपने विचार रखे तथा संगठन को आगे बढ़ाने के लिये ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को विकास कार्यों में अपनी कलम के माध्यम से उठाने को कहा गया। राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी ने एक होकर काम करने की बात कही। वही प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार त्रिपाठी ने जनता की आवाज बनने के साथ साथ देश को मजबूत करने की बात कही। इसी क्रम में मुख्यवक्ता के रूप में आये चण्डी मंदिर पीठाधीश्वर स्वामी चंद्रेश्वरगिरी महाराज ने शहर के सौंदर्य एवं निष्पक्ष पत्रकारिता की बात करते हुए सभी को पत्रकार क्षेत्र में काम कर रहे युवा पत्रकारों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान प्रदेश के महामंत्री मुनेंद्र त्यागी,विष्णु चंदोसिया,जिला अध्यक्ष अरविंद संज्ञा, प्रेस क्लब संरक्षक संतोष कुमार शर्मा, अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अमित सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, प्राचार्य प्रो. भगवत नारायण शर्मा, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, हीरानंद गिरी जी महाराज, डा. एसपी पाठक, अरविंद कुमार, रज्जन चौबे, अनिल गिरी, दीपेंद्र कुमार, लक्ष्मण सिंह बुंदेला, अमित राठौर, अशोक सोनी, विशाल संज्ञा, अनुराग त्रिपाठी, आशु चतुर्वेदी, अजय बरया, विनीत चतुर्वेदी, संजय ताम्रकार, भगवान सिंह, आलोक खरे, संजीव सोनी, अमित लखेरा, राममूर्ति तिवारी, महेश वर्मा, शिब्बू राठौर, अजित भारती, आशीष तिवारी, देवांशु शर्मा, अतुल पटैरिया, अमित संज्ञा, पंकज कुमार रायकवार, विनोद राठौर आदि मौजूद रहे।
चंडी मंदिर के पीठाधीश्वर तुलछाराम चंदेश्वर गिरी ने मठ में पत्रकारों का किया सम्मान
ललितपुर में सिद्धपीठ चंडी मंदिर के पीठाधीश्वर चंदेश्वर गिरी में आश्रम में पहुचे ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी,प्रदेश महामंत्री मुनेंद्र त्यागी,जिला अध्यक्ष अरविंद संज्ञा,विष्णु चंदोलिया आदि पत्रकारों का पट्टा व चंडी देवी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment